रोहतक: दुर्गा कॉलोनी में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हंसी पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया
Rohtak, Rohtak | Dec 2, 2025 रोहतक के दुर्गा कॉलोनी में घर में घुसकर 1 लाख 8000 नगद सोने चांदी के गहने चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हांसी से गिरफ्तार किया है आरोपी से एक मंदिर में चोरी की अन्य वारदात का भी खुलासा हुआ है पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्गा कॉलोनी में महिला के घर से गहने व नगदी चोरी हुई थी वहीं आरोपी काकू पुत्र संजय हांसी को गिरफ्तार किया व अदालत से दो दिन रिमांड लिया।