गुलाना: गुलाना में SDO कार्यालय भवन को प्रशासनिक स्वीकृति मिली, भूमि पूजन हुआ, ₹136 लाख की लागत से होगा निर्माण
गुलाना में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। 136 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन से क्षेत्र के लगभग 81 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस भवन का भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया और भाजपा जिला अध्यक्ष रवि पांडे ने किया।