अमरपुर: ईवीएम लेकर निकले लोकतंत्र के सिपाही, अमरपुर में मतदान कर्मी और पुलिस बल की भारी हलचल
Amarpur, Banka | Nov 10, 2025 इस वक्त मौजूद हूँ अमरपुर के शाहपुर स्कूल परिसर में, जहाँ से मतदान कर्मियों और पुलिस बल की टीम अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो रही है। सुबह से ही यहाँ जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है — ट्रॉलियों पर लदी ईवीएम मशीनें, कर्मियों के हाथों में मतदान सामग्री और चारों ओर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था।