पोठिया: इमरान प्रतापगढ़ी का संदेश: आपस में लड़ो मत, इनकी गलियों का जवाब मोहब्बत से दो
किशनगंज विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पोठिया प्रखंड के कर्बला मैदान में एक जनसभा आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी कमरुल हुदा के समर्थन में राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र,राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोल किया है जबकि AIMIM पर भी उन्होंने तीखा वार किया है।