ताल: ऑपरेशन मुस्कान: रावटी में सर्वाधिक गुमशुदा नाबालिग बच्चे बरामद
Tal, Ratlam | Dec 1, 2025 एसपी अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुम या अपहृत हुए नाबालिक बालक बालिकाओं की खोज बीन कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु दिनांक 01 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक ऑपरेशन "मुस्कान विशेष अभियान"संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया था,अभियान के तहत सर्वाधिक थाना रावटी द्वारा 01 बालक एवं 15 बालिकाओं व थाना बाजना पुलिस द्वारा 08 बालिकाओं को दस्तियाब किया।