गनाेड़ा: मोतियाखेड़ी भोयर गांव में घर के आँगन में गांजे के पौधे उगाने पर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गनोड़ा तहसील के अंतर्गत मोटागांव थाना क्षेत्र के मोतियाखेड़ी भोयर गांव मे एक व्यक्ति द्वारा घर के आँगन मे अवैध रूप से गांजा उगाने पर सोमवार को मोटागांव थाना पुलिस, थाना अधिकारी रामसिंह पंवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई की हे। शाम 7बजे मिली जानकारी अनुसार लक्ष्मण पिता प्रभु डामोर के घर के आंगन के पीछे 9 किलो गांजे के पौधे जब्त कर कार्रवाई की गई हे।