पटोरी: शाहपुर पटोरी से जोगबनी जाना हुआ आसान, अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू
शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से जोगबनी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अमृत भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 16601) का परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन ईरोड जंक्शन से चलकर शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, कटिहार होते हुए जोगबनी तक जाएगी। इस नई सेवा से यात्रियों को सफर में काफी सुविधा मिलेगी और समय की बचत भी होगी।