घोसी: छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की ताकत, धरौली स्थित सेंट नॉर्बेर्ट स्कूल में गूंजा ‘सुरक्षा ही सम्मान’ का संदेश
Ghosi, Mau | Nov 10, 2025 घोसी के धरौली स्थित सेंट नॉर्बेर्ट स्कूल सोमवार की दोपहर 12 बजे उस वक्त तालियों से गूंज उठा जब छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखते हुए यह संदेश दिया कि “हम कमजोर नहीं, सजग हैं। मिशन शक्ति अभियान के पंचम चरण के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत महिला उपनिरीक्षक ऋचा सोनी ने छात्राओ