शोहरतगढ़: शोहरतगढ़ के निकट नकथर में गिट्टी लदे ट्रक से मोटरसाइकिल सवार की टक्कर, हुआ गंभीर घायल
रविवार की दोपहर 1:00 की लगभग नकथर में नहर रोड पर गिट्टी लदे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकरा गई,इसमें मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे देखते ही स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से इसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।इस घटना में घायल व्यक्ति का नाम है सुनील जो की नकथर का निवासी है।