हेमलियावास कला गांव अचानक बाइक से एक महिला नीचे गिरकर अचेत हो गई एवं घायल हो गई ,वहां से गुजर रहे ब्लॉक अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल बंजारा ने मानवता दिखाई और अपनी गाड़ी में लेकर राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन पहुंचे, जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने पाली रेफर किया, घायल महिला पाबूजी देवली गांव की बताई गई।