विद्यापति नगर: विद्यापति स्मारक चौक बना अवैध पार्किंग स्थल, लोगों को होती है परेशानी
विद्यापतिनगर। प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक चौक अवैध पार्किंग में बदल गया है। स्मारक के निकट ई-रिक्शा और ऑटो का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे राहगीरों को परेशानी के साथ जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। जबकि पास में मंदिर और रेलवे का अधिकृत पार्किंग स्थल मौजूद है।