नारायणपुर: भालू के हमले से अबूझमाड़ के हरबेल गांव में गंभीर रूप से घायल ग्रामीण, संजीवनी 108 ने समय पर पहुँचकर बचाई ग्रामीण की जान
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक से सामने आया है, जहाँ जंगल में काम करने गए एक ग्रामीण पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालांकि, ग्रामीणों की सूझबूझ और संजीवनी 108 की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई है।