चाईबासा: बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में एस आर रुंगटा क्रिकेट क्लब ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को हराया
चाईबासा। शनिवार को चार बजे बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एसआर रूंगटा बी डिवीजन लीग में चाईबासा की एसआर रूंगटा किक्रेट क्लब ने लक्ष्मण गिलुआ किक्रेट क्लब चक्रधरपुर को पराजित किया। रविवार को एसआर रूंगटा का मुकाबला गोप एंड सिंह ब्रदर्स से होगा।