झींकपानी: जरिया गोरबेडा गांव में आनंद पाण की 120वीं पुण्यतिथि मनाई गई, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गुरुवार को खूंटी जिला के जरिया गौरबेदा गाँव मे धरती आवा विरसा मुंडा के गुरु आनंद पाण की 120पुण्यतिथि मनाया गया, स्वासी पाण एकता संघ झारखण्ड के अध्यक्ष विश्कर्मा स्वासी के नेतृत्व मे खूंटी कचहरी मैदान से आनंद पाण के समाधी स्थल तक बाइक रैली से सैकड़ो मोटारसाइकिल सवार आए और उनके समाधी स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित किये