मोरवा: मोरवा के कई बूथों पर देर शाम तक होती रही वोटों की बारिश
मोरवा के कई बूथ पर 70 से 80 फ़ीसदी मतदान हुआ। देर संध्या तक वोटिंग होती रही। बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायत में बड़े पैमाने पर लोग देर संध्या तक वोटिंग की लाइन में खड़े रहे ।मोरवा दक्षिणी, निकसपुर आदि पंचायत में बड़े पैमाने पर लोग रात्रि के अंधेरे में भी वोटिंग के लिए कतार में खड़े दिखे।