उदयपुर धरमजयगढ़: बरपाली-राबो मार्ग पर 33 हाथियों का विशाल झुंड सड़क पार करते दिखा, दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतार
बरपाली राबो मार्ग पर एक अभूतपूर्व दृश्य सामने आया है,जहां 33 हाथियों का एक विशाल झुंड सड़क पार करते हुए दिखाई दिया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का दल घने जंगल के बीच से निकलकर डामर रोड को पार करता हुआ नजर आ रहा है।