अंबिकापुर: उदयपुर में करोड़ों रुपये से बन रही बिना सरिया का उपयोग किए घटिया नहर, किसानों के खेत कागज़ों में ही हरियाली होगी
हम आपको बता दें कि आज दिनांक 2 दिसंबर 2025 दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे पब्लिक एप की टीम उदयपुर क्षेत्र में मौके पर पहुंची।उदयपुर इलाके में जल संसाधन विभाग के द्वारा नहर निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है यहां पर बिना सरिया का उपयोग का उपयोग किए बिना नहर का निर्माण किया जा रहा है इसकी वजह से नहर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।