टीकमगढ़ कोतवाली में पदस्थ आरक्षक पंकज यादव पर लोकायुक्त पुलिस की रेड, मामले में लोकायुक्त पुलिस ने थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह को भी बनाया आरोपी, जमानत के एवं में मांगी थी रिश्वत
दरअसल कोतवाली पुलिस ने अंकित तिवारी नामक युवक पर एससी एसटी का प्रकरण दर्ज किया था. इसी मामले में जमानत के नाम पर रिश्वत का खेल खेला गया और पीड़ित से बीस हज़ार रुपये की माँग की गई. पीड़ित ने लोकायुक्त का सहारा लिया और पुलिस को रिश्वत कांड में ट्रैप करा दिया. लोकायुक्त ने इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सहित पुलिसकर्मी पंकज यादव पर मामला दर्ज किया है.