बजाग: गाड़ासरई में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल
Bajag, Dindori | Nov 25, 2025 गाड़ासरई में एक मोटरसाइकिल ने पीछे से दूसरी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को परिवार श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर के वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक मूसा मंडी से मंगलवार दोपहर 2:00 बजे गाड़ासरई गया आया था उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया ।