टिब्बी: तलवाड़ा झील की दिव्यांग महिला किसान, मशरूम की खेती के लिए दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित
टिब्बी क्षेत्र के तलवाडा झील गांव की दिव्यांग महिला किसान गायत्री देवी राठौड़ का मशरूम की सफल खेती करने पर दिल्ली में सम्मानित किया गया। । गुरुवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती राठौड़ को सम्मान मिलने से किसानों ने खुशी जाहिर की और इलाके में खुशी की लहर है।उल्लेखनीय है कि दिव्यांग महिला किसान 2014 से 10 गुणा 10 के कक्ष में मशरूम की सफल खेती कर रही है।