कांठ: एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने थाना छजलेट में पुलिस कर्मियों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण मुरादाबाद द्वारा स०पु०अ०/ क्षेत्राधिकारी कांठ के साथ थाना छजलैट पर थाना प्रभारी /उ0नि0गण का ओ०आर० लिया गया, जिसमें लंबित प्रार्थनापत्रों, IGRS, विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, महिला संबंधित अपराधों पर कार्यवाही, अभिलेखों के उचित रख-रखाव आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।