टाटीझरिया का चूना खान वाटरफॉल पर्यटकों का नया आकर्षण बन गया है। पर्यटन विभाग की यहां पहल का इंतजार है। जंगल की गोद में छुपा प्रकृति का 'खजाना', जहां झरना सुंदरता की धुन गा रहा है। टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित जेरूवाडीह बडका बोन का चूना खान वॉटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य, हरियाली के कारण लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।