तालझारी: बिशनपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर किया घायल, सीएचसी तालझारी में इलाज जारी
थाना क्षेत्र के निमघुटू गांव से अपने ससुराल दलाही जा रहे बाईक सवार युवक मुन्ना तुरी पिता मदन तुरी को गुरुवार शाम 6 बजे तालझारी कल्याणचक मुख्य सड़क बिशनपुर मोड़ के पास कल्याणचक के तरफ से तालझारी आ रहे अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर हो जाने से मुन्ना तुरी का दाहिना पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घटना की जानकारी मिलने पर रोड सेफ्टी नेक नागरिक प्रजापति प्रकाश ब