कुर्था थाना परिसर में शनिवार को पुलिस प्रेक्षक सौम्या सांबशिवन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी तथा संवेदनशील बूथों पर विशेष बल तैनात करने के निर्देश दिए। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।