खालवा: चार पहिया वाहन की चपेट में आने से जंगली सियार की मौत
Khalwa, Khandwa | Nov 27, 2025 गुरुवार 4 बजे सड़क पार कर रहे जंगली शियार की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना खालवा खार मार्ग पर ग्राम सुकवी के पास की हैं। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना देने पर विवाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, व शियार के शव को वन परिक्षेत्र कार्यालय खालवा लाया जाकर अंतिम संस्कार किया गया।