जशपुर: जशपुर पुलिस ने अवैध धान तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई, 12 टन 90 क्विंटल धान किया जब्त
धान खरीदी सीजन में सीमा क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी के बीच लोदाम पुलिस ने झारखंड से अवैध रूप से लाए जा रहे भारी मात्रा के धान को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में एक टाटा आईसर ट्रक (CG04-MT-0273) और एक पिकअप वाहन (JH-13G-7425) से कुल 12 टन 90 क्विंटल धान जब्त किया है। जशपुर पुलिस से गुरुवार की दोपहर एक बजे मिली जानकारी के अनुसार।