जालौन: बावली गांव में सीएजी टीम ने मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया, मजदूरों से वार्तालाप भी किया
Jalaun, Jalaun | Sep 17, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के बावली गांव में दिन बुधवार समय लगभग 5 बजे भारत सरकार की सीएजी टीम ने पहुंचकर चल रहे मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया है,निरीक्षण में उन्होंने मनरेगा मजदूरों से वार्तालाप की और कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया,खामियां मिलने पर टीम ने दिशा निर्देश दिए हैं,बावली गांव में टीम आने से पूरे विकास खंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।