"ऋषिकेश में फिर छिड़ा विवाद: तनु रावत के डांस वीडियो पर बवाल, सवाल — कौन तय करेगा संस्कार?" #Rishikesh #TanuRawat
पहले मिस ऋषिकेश ऑडिशन के वक्त भी यही हुआ था। हिंदू संगठनों ने वहां वेस्टर्न कपड़ों पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया था और ऑडिशन रुकवाने की कोशिश की थी। उस वक्त भी लड़कियों ने साफ कहा था कि कपड़ों से संस्कार नहीं नापे जाते। अब वही कहानी फिर दोहराई जा रही है। इस बार सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तनु रावत को निशाना बनाया गया है। श्री जयराम योग आश्रम के फ्लैट में शूट किए गए उनके एक डांस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने विरोध जताया, आश्रम प्रबंधन से जवाब मांगा और कहा कि यह तीर्थनगरी की गरिमा के खिलाफ है।