सैलाना: ग्राम भैंसाडाबर में सात लोगों ने मिलकर एक महिला से की मारपीट, महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज
सैलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत कविता बाई नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कि नई आबादी ग्राम भैंसा डाबर में सात लोगों ने नानालाल, गेंदालाल, अनिल, अर्जुन, कैलाशी बाई, अनिल वह सिखा ने फरियादी को पुरानी बात पर मारपीट कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जिसकी शिकायत महिला द्वारा शनिवार को थाने पर जाकर बताई गई वहीं पुलिस ने रविवार को....