तिलोई: फुरसतगंज में राधेश्याम कुटी का दो दिवसीय मेला प्रारंभ
Tiloi, Amethi | Nov 11, 2025 मंगलवार शाम करीब 5 बजे सैमबसी ग्राम पंचायत स्थित बाबा राधेश्याम की कुटी पर सौ वर्षीय परंपरागत मेले की शुरुआत मंगलवार को रामचरित मानस पाठ से हुई। संत राधेश्याम बाबा द्वारा शुरू किया गया यह मेला आज भी निरंतर आयोजित हो रहा है। मिश्रा परिवार, जो कथक नृत्य के महा नायक स्व. बिरजू महाराज के दूर रिश्तेदार बताए जाते हैं।