प्रतापपुर: ग्राम गोटगवां, प्रतापपुर अंबिकापुर रोड में निकले हाथी से राहगीरों में मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचा वन विभाग
वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम गोटगवां प्रतापपुर अंबिकापुर मेन रोड में हाथियों का दल विचरण कर रहे थे। इस दौरान राहगीरों में अफरा तफरी मच गई,वन विभाग मौके पर पहुंच हाथियों को जंगल की ओर भगाया और लोगों से अपील किया कि कहीं भी हाथियों का दल दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें हाथियों से दूरी बनाए रखें सतर्क एवं सावधान रहें।