इकौना: मोहनीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया ई-रिक्शा, चालक घायल को इलाज के लिए सीएचसी इकौना पहुंचाया गया
इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर के पास अचानक एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं दुर्घटना में सौरूपुर निवासी चालक सुधीर कुमार घायल हो गया। जिसे सीएचसी इकौना पहुंचाया गया जहां पर उसका इलाज हुआ। बताया जा रहा की चालक सवारियों को छोड़कर घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। हादसा शनिवार देर शाम हुआ खबर की जानकारी मीडिया सें आज हुई