डलमऊ: घुरवारा बाजार में श्री राम कथा अमृत वर्षा का समापन, डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया आरती-पूजन
घुरवारा बाजार में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री जेपी सिंह द्वारा आयोजित श्री राम कथा अमृत वर्षा का समापन समारोह शनिवार को समय लगभग 4:00 बजे भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ। समापन दिवस पर नगर पंचायत डलमऊ के अध्यक्ष पंडित बृजेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विधिवत आरती-पूजन कर कथा वाचीका एवं उनकी संपूर्ण टीम को सम्मानित किया।