तिर्वा: नौसारा के सामने चोरी की बाइक से बदमाशों ने शिक्षक से छीना मोबाइल, एसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
Tirwa, Kannauj | Nov 9, 2025 इंदरगण थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक शिक्षक से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। गहिरा निवासी अरविंद राजपूत अपने बेटे के साथ बाइक से गुदारा जा रहे थे, तभी नौसारा गांव के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।पीड़ित ने बदमाशों की बाइक का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो बाइक चोरी की निकली है।