कसया के एक निजी अस्पताल में सोमवार देर रात मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जोरदार हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में गंभीर लापरवाही हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।