अटेली: पटीकरा के पास दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर मालगाड़ी से अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
गांव पटीकरा के नजदीक दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जीआरपी की जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवक के शव को नागरिक अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया हैं।