चरखारी: चरखारी विधायक के प्रयास से शासन ने अकठौंहा में प्रदेश का तीसरा और बुंदेलखंड का पहला स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की दी स्वीकृति
चरखारी विधायक डॉ. बृजभूषण की लगातार मांग पर शासन ने ग्राम अकठौंहा में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दे दी है। 150 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई और यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को कार्यदायी संस्था बनाया गया। लगभग 44 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह कॉलेज बुंदेलखंड का पहला और प्रदेश का तीसरा स्पोर्ट्स कॉलेज होगा।