सिवनी: 35 वर्षों बाद नहरों के रखरखाव का काम शुरू, नहर से निकाली जा रही है मिट्टी और बालू
Seoni, Seoni | Nov 5, 2025 एशिया का सबसे बड़े मिट्टी के बांंध संजय सरोवर बांध से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए 1988 में नेहरो का निर्माण कार्य किया गया था. लगभग 35 साल बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर मुख्य कैनाल नहर पर साफ सफाई शुरू हो गई है जेसीबी के माध्यम से मिट्टी और बालू निकाला जा रहा है जिससे किसानों को पानी सुचारु रूप से उनके खेतों तक पहुंच सके.