तांतनगर: तांतनगर-चाईबासा मार्ग पर पम्पडा चौक में दो बाइक की टक्कर, युवती समेत तीन घायल
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पम्पड़ा चौक मे हुए दो मोटरसाइकिलो के बीच टक्कर मे पम्पडा निवासी प्रवीण देवगम (25वर्ष )जब की हरिला निवासी सपना पुरती (18वर्ष )गंभीर रूप से हुए घायल जब की मंझारी थाना क्षेत्र के पिलका निवासी महेन्द्र सुंडी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, प्रवीण को बेहतर इलाज के के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया, मुफ्फसिल थाना पुलिस सभी को इलाज कराने मे मदद की