कन्नौज: मकरंद नगर जी टी रोड म्यूजियम के निकट दो बाइकों की भिड़ंत, चार लोग घायल, दो को कानपुर रेफर किया गया
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंद गांव जी टी रोड म्यूजियम के निकट तेज रफ्तार दो बाईकों की हुई भिड़त,दोनों बाइक पर सवार कुल चार लोग हुए घायल,घायलों को उपचार हेतु कन्नौज के जिला अस्पताल ले जाया गया था,जहां दो घायलों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया,कुसुमखोर निवासी दो बाइक सवार ओवैस और फैजान घायल हुए, दूसरी बाइक सवार शिवम और बसु हुए घायल।