देवरी: इंडियन पेट्रोल पंप चतरो के पास सड़क दुर्घटना में युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम
Deori, Giridih | Nov 27, 2025 देवरी थाना क्षेत्र के चतरो चकाई मुख्यमार्ग स्थित इंडियन पेट्रोल पंप चतरो के समिप बीते बुधवार देर शाम को हुए सडक दुर्घटना में इलाज के दौरान एक युवक की मौत, हो गई जिसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के काटी दिघी के सूरज राम उम्र ,20 वर्ष बताया गया इधर घटना को लेकर परिजनों का गुरुवार शाम5 बजे रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातम छाया हुआ है