लक्सर: गोवर्धन पुर गांव में दीपक के घर से निकला रेस्ल वाइपर सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
लक्सर के गोवर्धनपुर गाँव निवासी दीपक के घर में स्थित उपले के ढेर में अचानक एक खतरनाक जहरीला सांप निकल आया जिससे परिवार के लोगो में हड़कंप मच गया। सांप की सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम सांप एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत कर सांप का रेस्क्यू किया।बाद में सांप को सुरक्षित जंगल छोड़ दिया गया..