कुंवरिया: राजसमंद के कुंवारीया में सजी भक्ति की अनोखी बारात, 5 देवालय बने साक्षी तुलसी-शालिग्राम विवाह के पावन मिलन के
आयोजकों ने रविवार शाम 7 बजे बताया कि राजसमंद के कुंवारिया में धार्मिक उल्लास से भरा तुलसी विवाह समारोह श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय बन गया। पांच मंदिरों के भगवान बाराती बनकर शामिल हुए और बड़े चारभुजानाथ की बारात नगर में धूमधाम से निकली। शंख, ढोल और भजनों के मधुर स्वर में आस्था का अद्भुत नजारा दिखा। विद्या निकेतन परिसर में संपन्न तुलसी–शालिग्राम विवाह में सै