कहरा: बिहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोरेक्स के साथ 3 कारोबारियों को किया गिरफ्तार, SDPO ने दी जानकारी
Kahara, Saharsa | Nov 30, 2025 बिहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला गांव मे खाली जमीन पर कार्टून से भरा मैजिक पिकअप लगा है जिसमे भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप भरा है।पुलिस के पहुंचने पर सभी भागने लगा। पुलिस खदेड़ कर 3अभियुक्तों को पकड़ लिया।वहां से 5460 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप,ग्लूकोज वाटर 876 बोतल बरामद हुआ। बिहरा थाना में कांड दर्जकर 3 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजा गया।