अशोक नगर: जिला अस्पताल में मरीजों और टेंडरों की शराब पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अशोकनगर की जिला अस्पताल में एक मरीज के पलंग पर बैठकर कुछ लोगों का शराब पार्टी करने का वीडियो सामने आया है। मरीज देवेन्द्र यादव के पलंग पर बैठकर उसके साथ शराब पी रहे थे। जब उन पर नजर नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी की पड़ी तो उन्होंने पूछा यहां क्या हो रहा है पहले तो उन्होंने शराब के गिलास को छुपानी की कोशिश की, कहने लगे की हम लोग भोजन कर रहे हैं।