रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी में जागो–जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ, कृषि मंत्री ने माधव घाट से दिखाई हरी झंडी
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की तीन दिवसीय जागो–जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ जुल्मी स्थित पाटली नदी के माधव घाट पर गंगा पूजन और मांगलाचरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व घाट का नामांकन कर उसे माधव घाट नाम दिया गया।