रतनगढ़: रतनगढ में सिंधी समाज ने केंद्रीय गृह मंत्री के नाम SDM को ज्ञापन दिया, भगवान झूलेलाल के प्रति टिप्पणी का जताया विरोध
रतनगढ में सिंधी समाज ने शुक्रवार दोफहर केन्दीय ग्रह मंत्री के नाम SDM मिथलेश कुमार को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि छतीसगढ़ के नेता अमित बघेल ने भगवान झूलेलाल के प्रति सार्वजनिक तौर पर अपमानजनक टिप्पणी कर सिंधी समाज को आघात पहुंचाया है। बघेल से वापिस सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाई जाए।