टेढ़ागाछ: टेढ़ागाछ के तेघरिया गांव में बांस के सहारे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के तार, ग्रामीणों को दुर्घटना का डर
टेढ़ागाछ के बैगना पंचायत के तेघरिया गांव के वार्ड संख्या-2 में 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार बिजली के खंभों के बजाय बांस के सहारे टिका हुआ है.।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है, जो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।जेई सीताराम प्रजापति ने शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे कहा कि सप्ताह भर के भीतर ठीक कर लेंगे.