तुलसीपुर: सोहेलवा वन्य जीवप्रभाग के गोठवा गांव में 15 फीट लंबा चित्ती सांप निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा
सोहेलवा वन जीव प्रभाग के तहत आने वाले गोठवा गांव में मंगलवार की सुबह सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के उत्तर दिशा स्थित एक खेत में करीब 15 फीट लंबा चित्ती सांप दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे किसानों ने अचानक विशालकाय सांप को हिलते-डुलते देखा तो डर के कारण तुरंत खेत छोड़कर बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में इक्कठा हो गए।