ग्वालियर गिर्द: बहोडापुर: बंद खदान में गिरने से बुजुर्ग की मौत, घंटों बाद निकाला गया शव
बहोडापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया इलाके में स्थित एक बंद पड़ी खदान में बुजुर्ग व्यक्ति के गिरने से उसकी मौत हो गई। यह खदान काफी संकरी जगह में स्थित है जिससे रेस्क्यू टीम को काम करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. समझा जाता है कि रमेश बाथम नाम का यह व्यक्ति तड़के 5 बजे अपने कमरे से निकला था और इसके बाद वह बंद पड़ी खदान में गिर पड़ा.